Hosting Raja Support team, awani,kirthi,deepika @ आप सभी को मेरे ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद !! आप सभी का आगंतुको व ग्राहकों से जो व्यव्हार करने का तरीका है वो जीतनी प्रसंसा की जाये ,वो कम है . मुझ जैसे ग्रामीण को जिस तरह बहुत सरलता से बारी-बारी समझाया गया ,मैंने बड़े सहजरूप से परमा ग्रुप . इन साईट को चला सका बहुत बड़ी बात है. और जितने लोगो से मेरी वार्ता हुई वे सब बहुत ही अच्छे है.सभी एक से बढकर एक कुशल , सक्षम मार्गदर्शक है, मुझे इनका बहुत अच्छा सहयोग मिला , भगवन इनके जीवन को आनंदित रखे और ये सदैव अच्छे व्यवहार अपने ग्राहकों से करते रहे प्रभु से मेरी यही कमाना है.